अजमेर विद्युत वितरण निगम ने दी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, 31 मई तक बिजली बिल भुगतान स्थगित

अजमेर, राजस्थान 


घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को नही देना होगा लेट पेमेंट सरचार्ज


किसी भी श्रेणी के उपभोक्ता का नहीं काटा जाएगा कनेक्शन


कृषि व घरेलू उपभोक्ता को 31 मई तक राशि जमा कराने पर अगले बिल में 5 प्रतिशत छूट


अजमेर में टाटा पावर और भीलवाड़ा में सिक्योर मीटर पर भी लागू होगा आदेश